Thank you ka reply kya de :- अपनी जिंदगी में थैंक यू तो आपने कभी ना कभी किसी को बोला ही होगा लेकिन अगर आपको यह नहीं पता है कि थैंक यू का क्या जवाब दे तो आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि थैंक यू का जवाब देने के 10 बेहतरीन तरीके.
Thank you ka reply kya de?
जब कोई आपको थैंक यू बोले तो आप उसे वेलकम या यू आर वेलकम का कर भी बोल सकते हैं इसका अर्थ है कि धन्यवाद शुक्रिया आपका स्वागत है लेकिन आपको पता होना चाहिए कि इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं थैंक यू का रिप्लाई देने के लिए तो आगे इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि थैंक यू का रिप्लाई देने वाले 10 बेस्ट तरीकों के बारे में तो चलिए जानते हैं थैंक यू का रिप्लाई क्या दें?
लोगों को पता होता है की थैंक्स का रिप्लाई क्या होगा तो वह बहुत ही आसानी से थैंक्स का जवाब दे देते हैं लेकिन जिसको यह नहीं पता है उसे जरूर थैंक यू सुनने के बाद यह सूचना पड़ता होगा कि थैंक्स का रिप्लाई क्या दें थैंक यू इन हिंदी थैंक्स का मतलब क्या होता है धन्यवाद और शुक्रिया.
Thank You का रिप्लाई देने का 10 सबसे अच्छा तरीका क्या है?
थैंक यू का जवाब देने के लिए हम आपको 10 सबसे अच्छे तरीके बता रहे हैं जिनका प्रयोग आप किसी को भी थैंक यू बोलने पर कर सकते हैं और कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. Welcome/ You are Welcome .
थैंक यू का जवाब देने के लिए वेलकम या यू आर वेलकम बोलना बिलकुल आसान भाषा है आपने जरूर किसी को थैंक यू का जवाब वेलकम या यू आर वेलकम देते हुए सुना होगा वेलकम का मतलब होता है कि स्वागत और दीवार वेलकम का अर्थ होता है आपका स्वागत है आप चाहे जो भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. No Problem
यदि किसी का कोई सामान गिर गया हो और आपने उसे जमीन से उठाकर उसको दे दिया हो और वह आपको थैंक यू कहे तो आप उसे उसी भाषा में नो प्रॉब्लम कर सकते हैं इसका मतलब यह होता है कि कोई दिक्कत नहीं या कोई बात नहीं.
3. No Worries
आप किसी को थैंक यू का जवाब No Worries का इस्तेमाल करके भी दे सकते हैं इसका अर्थ यह होता है कि कोई चिंता नहीं अर्थात फिक्र की कोई बात नहीं या कोई बात नहीं इस सब का जवाब आप दे सकते हैं.
4. It’s Ok
यदि आप किसी की सहायता किए हो और उसमें आपको थोड़ा सा मेहनत भी करना पड़ा हो या आपका समय लगा हो तो ऐसे में अगर सामने वाला आदमी आपको थैंक यू बोलता है तो आप उसे इट्स ओके कर सकते हैं इट्स ओके का अर्थ होता है ठीक है.
5. My Pleasure
यदि आपने अपने परिचय वालों के लिए कोई काम किया हो और उसे काम को करके आपको बहुत अच्छा भी लगा हो तो आप उसे थैंक्स या थैंक यू कहने पर माय प्लेजर का कर भी संबोधित कर सकते हैं इसका अर्थ है मेरा सौभाग्य अर्थात मेरा यह सौभाग्य है कि मैं आपके लिए कुछ काम किया या मेरी खुशकिस्मती है कि मैं आपके लिए कुछ कर पाया हूं.
6. Don’t Mention it
यदि आप किसी का कोई भी काम करते हैं और वह आपको थैंक यू बोल देता है तो आप उसे यह कहना चाहते हैं ऐसी कोई बात नहीं छोटा सा नहीं तो काम था तो आप डोंट मेंशन आईटी का उसे या इस्तेमाल कर सकते हैं इसका अर्थ है इसका उल्लेख न करें या धन्यवाद की क्या बात है आदि.
7. Mention not
कभी-कभी कुछ लोग डोंट मेंशन आईटी ए की बजाय मेंशन नोट का इस्तेमाल करते हैं इसका भी अर्थ यही है कि इसका उल्लेख न करें.
8. AnyTime
यदि आपका दोस्त है या रिश्तेदार का कोई काम नहीं हो पा रहा है और आप अपने जरिए उसका वह काम करवा देते हैं तब वह आपसे थैंक यू कहे तो आप उसे Anytime बोल सकते हैं.
9. Glad to Help
यदि आपके पास कोई दुकान है या कोई आप बिजनेस करते हैं और आपके किसी काम से खुश होकर आपके ग्राहक ने आपको थैंक यू बोला है तो आप यहां पर Glad to Help कहकर संबोधित कर सकते हैं इसका अर्थ होता है की मदद करने में खुशी हुई या सहायता करके खुशी हुई.
10. I am Happy to Help
आप थैंक यू के जवाब में या उत्तर में गलत टू हेल्प की जगह आप I am Happy to Help भी कर सकते हैं जिसका अर्थ यह होता है कि मुझे सहायता करके खुशी हुई या सहायता करके मुझे खुशी हुई.
Conclusion-:
ये Thank you ka reply kya de? बहुत से के मन में सवाल रहता है कि Thanks ka reply kya hoga या Thank you so much ka reply kya de तो हमें यह आशा है की Thanks ka reply in hindi का यह आर्टिकल पढ़कर इसका उत्तर मिल ही गया होगा तो Thanks ka jawab देने में आपको अब कोई समस्या ही नहीं होगी।
अगर इसी तरह का आपको और भी जानकारी चाहिए तो कमेंट के जरिये हमसे पूछ भी सकते हैं और Thank you ka reply पर दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं।
More…
One thought on “Thank you का जवाब क्या दें? | Thank you ka reply kya de?”